Tuesday 17 February 2015

बचपना खोया हुआ फिर याद आता है मुझे


शेर बन के जब मेरा बेटा डराता है मुझे,
बालपन खोया हुआ फिर याद आता है मुझे ॥

कहकहे यारों के मेरे और टीचर की छड़ी,
इक पुराना चुटकुला अब भी रुलाता है मुझे ॥

खेल कर यारों के घर, फिर लौटना घर देर से,
अब भी चांटा माँ का पापा से बचाता है मुझे ||

हार कर इक बार फिर से खेलते थे हम कभी,
हारना अब खेल में क्यों चिड़चिड़ाता है मुझे ?

सांप सीढ़ी सी ये दुन्या, और लुड्डो सी ये रेस,
एक प्यादा अब भी रस्ते से हटाता है मुझे ||

No comments:

Post a Comment