Thursday 29 March 2018

जब ज़ुरूरी हो बदलना चाहिए


वक़्त के साँचे में ढलना चाहिए
जब ज़ुरूरी हो, बदलना चाहिए

मयकशी की क्या ज़रूरत दर्द में
आंसुओं से काम चलना चाहिए

काम तो मुझसे निकलवा ही लिया 
अब तुम्हारा सुर बदलना चाहिए

तुम कहो तो हम फफक कर रो पड़ें,
बस तुम्हारा दिल बहलना चाहिए

गुल खिलाना भर नहीं गुलशन का फ़र्ज़
कोई भँवरा भी मचलना चाहिए

आज कल मुझको नहीं पहचानते
घास पर तुमको टहलना चाहिए

ख़ाब  करने हैं अगर पूरे नकुल
ख़्वाहिशों का सिर कुचलना चाहिए

नकुल

Saturday 3 March 2018

इसे देखेंगे तो अपनी जवानी याद आयेगी- होली की तरही


आदरणीय पंकज सुबीर जी के ब्लॉग पर आयोजित 
2018 के तरही मुशायरे में मेरा प्रयास

 
ग़ज़ल

जुड़ी हर इक हमें उससे कहानी याद आएगी 
जो बक्से में रखी कोई निशानी याद आयेगी

हमारा दम घुटेगा जब कभी शहरों की सड़कों पर 
हवा हमको पहाड़ों की सुहानी याद आएगी 

हम अब के गाँव लौटेंगे तो उन बचपन की गलियों में 
किसी नुक्कड़ पे खोयी शादमानी याद आएगी 

गली के मोड़ पर जिस घर की घण्टी हम बजाते थे 
वहाँ रहती थी जो बूढ़ी सी नानी, याद आएगी 

कुछ आलू काट कर खेतों में हमने गाड़ कर की थी 
महीनों तक चली वो बाग़बानी याद आएगी 

वो लड़की वक़्त से लड़कर अब औरत बन गयी होगी 
लड़कपन की वो पहली छेड़खानी, याद आएगी 

उसी छत से पतंगें इश्क़ की हमने उड़ाई थीं 
अजी बस कीजिये, फिर वो कहानी याद आएगी 

हमारे गाँव के रस्ते पर अब पुल बन गया लेकिन 
नदी, जिस में कभी बहता था पानी, याद आएगी 

बुढ़ापे के लिये अमरुद का इक पेड़ रक्खा है 
"इसे देखेंगे तो अपनी जवानी याद आएगी" 

गुज़रना उस गली से गर हुआ फाल्गुन महीने में 
हमें पिचकारियों की मेज़बानी याद आएगी